Home चंदौली आखिरकार क्या है अधिवक्ता को फसाने के पीछे का सच?

आखिरकार क्या है अधिवक्ता को फसाने के पीछे का सच?

चंदौली।शातिर वांक्षित पुलिस से भाग रहा था विभिन्न विभिन्न शब्दों का इस्तेमाल सोशल मीडिया व समाचार पत्र के द्वारा इस तरह से लिखा जा रहा था। जैसे की अधिवक्ता शैलेंद्र पांडे कोई बड़े माफिया या अपराधी है इस शब्द लिखने के पीछे चंदौली जिले के संयुक्त रूप से भ्रष्टाचारियों के बनाए गए गिरोह का एक षड्यंत्र तो नही है ?जो शैलेंद्र के कंधे पर बंदूक रखकर के राष्ट्रवादी ताकत को कमजोर करने का प्रयास कर रहा है!प्रश्न उठता है कि सकलडीहा थाने के रजिस्टर की कॉपी का वीडियो किस तरह से वायरल हुआ और इस तरह से बदनाम करने के पीछे साजिश क्या थी ?जनपद में गैर जमानती वारंट के अभियुक्त रोज पकड़े जा रहे हैं लेकिन इस गैर जमानती वारंट को इतना हाईपर क्यों बनाया गया ? दूसरा प्रश्न यह उठता है कि रोज सकलडीहा तहसील में दिखने वाले शैलेंद्र पांडे जो प्रतिदिन दो से तीन वकालत नामा कचहरी में लगाते हैं और हर थाना और तहसील दिवस पर दिखाई देते हैं उनके ऊपर इतनी भूमिका बनाकर के गिरफ्तारी करना और साथ में मुखवीरों का पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी के समय मौके पर उपस्थित होना बहुत सारे प्रश्न खड़ा कर रहा है। एक ऐसा प्रश्न इसमें चंदौली जनपद के विभिन्न सामाजिक संगठनों और अधिवक्ता समाज के ऊपर हो रहा है । आखिर यह शैलेंद्र पांडेय कवि है कौन? और इसका इतिहास क्या है यह प्रश्न खड़ा होता है! शैलेंद्र पांडे एडवोकेट जो की स्नातक के साथ-साथ पत्रकारिता में स्नातकोत्तर और विधि का विद्यार्थी होने के साथ-साथ अधिवक्ता के रूप में स्थापित है! और चंदौली जनपद में 2015 की जिला पंचायत के चुनाव के बाद से सकलडीहा तहसील में अधिवक्ता संगठन में लगातार तीन बार अध्यक्ष बनने का जिसको गौरव प्राप्त हुआ हो। छात्र जीवन मे राष्टवादी संगठन अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के बैनर तले हरिश्चंद पीजी कालेज वाराणसी में छात्र संघ उपाध्यक्ष रह चुके है। जिसने सामाजिक आंदोलन में हिस्सा लेकर के गरीब शोषित की मदद करने के लिए सामने आने वाले किसी भी परिस्थिति का सामना करने के पूर्व पीछे मुड़कर के नहीं देखा। हरिश्चंद्र महाविद्यालय में छात्र संघ की राजनीति में राष्ट्रवाद का झंडा लहराने वाला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से शुरुआत करने के बाद क्षेत्र के तमाम संगठनों में अपनी महिती भूमिका निभा करके लड़ाई लड़ने का कार्य किया हो और भारतीजनता पार्टी युवा मोर्चा में वाराणसी महानगर उपाध्यक्ष के साथ ही देश के सबसे बड़े पार्टी मे अपना राजनीतिक कदम रखने वाले शैलेंद्र स्वदेशी जागरण मंच , जैसे तमाम राष्ट्रवादी संगठन में अपनी जिमेदारियो को बखूबी निभाते रहे। कही उनके षड्यंत्र के पीछे वामपंथी ,नक्सली व धर्मांतरण करने वाले चंदौली की ताकत तो नही है? शैलेंद्र की गिरफ़्तारी को लेकर तरह तरह के बात चट्टी चौराहों पर सुनने को मिल रहे थे।
इस स्तर को देखने के बाद चंदौली जनपद के एक-एक व्यक्ति की आवाज यह आई यह तो फसाने की एक साजिश है लेकिन 24 घंटे के अंदर जब अधिवक्ताओं के द्वारा रविवार के दिन पूरे विषयों को सटीक तरीके से रखा गया और शैलेंद्र ने खुद अपने जमानत के संदर्भ में बहस करनी शुरू की तो आखिरकार न्यायालय को भी लगा इसके पीछे वास्तव में कोई ना कोई षड्यंत्र है और उन्होंने तत्काल शैलेंद्र के मनोबल को रखने के लिए जमानत दे दिया। जहां शैलेंद्र पांडे की गिरफ्तारी की सूचना आई और दिन रविवार का था कई ग्राम सभा में मिठाई वितरण और धानापुर बाजार के गैर समुदाय के द्वारा मिठाई वितरण में आखिरकार इस प्रश्न को दोबारा जन्म दे दिया जब आज से 2 वर्ष पूर्व 25 जून 2021 को एक हिंदू परिवार की जमीन पर बनी हुई अवैध मस्जिद तुड़वाने मे शैलेंद्र के नेतृत्व में हुआ आन्दोलन और उसके एक महीने के बाद बर्थरा ग्राम सभा में इसी दलित और हिंदू दलित की इस संघर्ष को शैलेन्द्र ने संघर्ष किया था। वहीं पुलिस के कुछ पुलिस अधिकारियों के द्वारा अ मानवीय तरीके से घर से उठा करके और अमानवीय तरीके से फर्जी काउंटर्स एवं गलत गिरफ्तारी के विरोध में भी शैलेंद्र ने मोर्चा लिया था। और वहीं शैलेंद्र के अपराधीक इतिहास को किस तरीके से प्रस्तुत किया गया जैसे शैलेंद्र पांडे बहुत बड़ा अपराधी है । लेकिन जो जनता के सवालों पर लगातार मुखर रहता है यह बात मानने के लिए समाज तैयार नहीं हुआ पुलिस का रिकॉर्ड कुछ भी करें लेकिन जनता के रिकॉर्ड में और सोशल मीडिया में शैलेंद्र पांडे के समर्थन में उतरे युवा अधिवक्ताओं और आम आदमी ने इस बात को बताने की कोशिश की किसी भी शरीफ व्यक्ति को अगर आपके कागज और कलम के द्वारा गलत तरीके से फसाने की कोशिश की जाएगी उसका परिणाम बहुत भयावह हो सकता है। सुनने में आ रहा है कि जिले के बड़े नेता जिले के भाजपा के पदाधिकारी शैलेंद्र को फसाने में अपनी तरफ से कोई कोर कसर नहीं छोड़ी यहां तक की सभी पत्रकारों को न्यूज़ और उनको लगा करके बदनाम करने के लिए प्रेशर भी बनाया जा रहा था। जब पत्रकारों के द्वारा यह पूछा गया कि अभी तो भाजपा के ही सदस्य हैं तो उसे जिले के पदाधिकारी के द्वारा यह बताया गया कि का भाजपा से कोई संबंध नहीं है। भाजपा का सर्टिफिकेट बांटने वाले लोगों ने लोकसभा 2024 के चुनाव के पहले अधिवक्ता समाज के सिपाही एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ जिस तरह का षड्यंत्र रचा है 2024 में इसका परिणाम भी इसका असर भी देखने को मिल सकता है। फिलहाल लोक सभा चुनाव नजदीक आरहा है।चौराहों पर चर्चाएं तेजी से चल रही है।आगे घटना क्रम में क्या माहौल होगा ये कुछ भी कहना मुश्किल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here