चंदौली।पूरे दिन डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अधिवक्ता शैलेंद्र पांडेय की गिरफ़्तारी की खबरे चलती रही वहीं देर शाम रविवार को जब मजिस्ट्रेट के समक्ष भारी संख्या में जुटे अधिवक्ताओ में वरिष्ठ अधिवक्ता अमरनाथ यादव दिनेश यादव नितिन तिवारी ने शैलेंद्र पांडेय के पक्ष में बात रखी और गंभीर मामले में ज़मानत मिलने पर अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी।वही भारी संख्या में मौजूद समर्थकों ने हर हर महादेव के नारे लगाए। समर्थकों ने वही इस जीत को सत्य की जीत बताया।शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि भ्रष्टाचार, इसाई मशीनरी और धर्मांतरण के विरुद्ध आर पार की लड़ाई का इससे बड़ा सबब और कुछ नही मिल सकता। इसके पीछे बड़ी बड़ी ताकतें है जो अपने समाजविरोधी मानसिकता को कायम करने के लिए ऐसा कृत्य कर रही है एक समाजसेवी को हिस्ट्रीशीटर का दर्जा दिलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। मगर गरीब,लाचार और जरूरतमंद के हकों की लड़ाई लड़ने वाले को ऊपरी अदालत में बैठा ईश्वर देख रहा है और उसकी महिमा का ये फल है कि 24 घण्टे के भीतर मै समाज के बीच अपने लोगो के बीच हूं। और इस लड़ाई की धार अब और तेज होगी,अगली बार में हो सकता है विपक्षी ताकते मेरे पर रासुका लगाने का भी प्रयत्न कर सकते है मगर शैलेंद्र इससे बिचलित होने वाला नही यह कहते हुए अधिवक्ताओं और शुभचिंतक को का आभार व्यक्त किया।खबर लिखे जाने तक उनके समर्थकों की भीड़ बनी हुई थी।
इनसेट में
कवि के समर्थको की माने तो जनपद में धर्मांतरण के मुद्दे पर एडवोकेट शैलेंद्र कवि मीडिया के सामने कई बार मुखर हुए है।अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर आंदोलन कर चुके है।तभी से उनके खिलाफ जिला में एक बड़ी साजिश ईसाई मिशनरी चला रहे लोगों की चल रही थी।जाती के नाम पर हिंदुओ तोड़ने की साजिश कर रहे और धर्मान्तरण करवा रहे लोगो की नजर शैलेन्द्र कवि पर पिछले कुछ दिनों से बना हुआ था।