Home चंदौली भीषण गर्मी में ड्यूटी कर रहे जवानों को डिहाइड्रेशन से बचाव का...

भीषण गर्मी में ड्यूटी कर रहे जवानों को डिहाइड्रेशन से बचाव का छोटा सा प्रयास-डा जीके पांडेय

पीडीडीयू। निदेशक यातायात उत्तर प्रदेश के दिये गये निर्देश के क्रम में प्रभारी यातायात रामप्रीत यादव द्वारा विद्या हॉस्पिटल अलीनगर के डा.जीके पाण्डेय से वार्ता कर यातायात में कार्य कर रहे होमगार्ड् और पीआरडी के जवानों का निःशुल्क शुगर जाँच,बीपी जाँच सहित अन्य शारीरिक जाँच विद्या हास्पिटल में करवाया गया। वही हास्पिटल के निर्देशक डॉक्टर जीके पांडेय के द्वारा भीषण गर्मी मे ड्यूटी कर रहे जवानों के लिए पानी ठंडा रखने वाला बॉटल वितरित किया गया। डा जीके पांडेय ने बताया कि इस चिलचिलाती धूप में हम लोगो के सुरक्षा और यातायात सुचारु रूप से चलाने के लिए ड्यूटी कर रहे होमगार्ड और पीआरडी के जवानों को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए हमारे हॉस्पिटल की तरफ से एक छोटा सा प्रयास किया गया था।जिसे की जवानो को पीने के लिए रखा पपानी ठंडा रह सके जिसे पी कर भीषण गर्मी का सामना किया जा सके।और जवान अपने कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी पूरा कर सके।साथ ही ओआरएस का पैकेट दिया गया जिसे डिहाइड्रेशन से बचाव किया जा सके।गर्मी से बचाव के कुछ उपाय बताए गए और कहा कि इस भीषण गर्मी में प्रायः सभी लोगों को डिहाइड्रेशन से बचना चाहिए इसके लिए बराबर पानी पीते रहना चाहिए और जरूरत पड़ने पर ओआरएस का घोल बनाकर पीते रहना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here