एसडीएम को सौंपा पत्र, उच्चस्तरीय जांच की मांग
सकलडीहा (चंदौली):
सकलडीहा ब्लॉक में हुए कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा संघर्ष मोर्चा ने शनिवार को उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर को ज्ञापन सौंपकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की।
मोर्चा के संयोजक एडवोकेट शैलेंद्र पांडे ने आरोप लगाया कि वर्ष 2021-22 और 2022-23 में पंचायत भवनों के लिए खरीदे गए कंप्यूटर व अन्य सामग्रियों की खरीद में भारी अनियमितताएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि ब्लॉक के अधिकारियों व कर्मचारियों ने एक बड़े प्रतिनिधि की फर्म से जबरन खरीदारी कराई और ग्राम प्रधानों पर दबाव बनाया गया।
पांडे ने बताया कि कई प्रधान निविदा के जरिए पारदर्शी खरीद करना चाहते थे, लेकिन उन्हें जांच और कार्रवाई का भय दिखाकर रोका गया तथा जरूरत से अधिक भुगतान कराया गया।
उन्होंने कहा कि यह “हिंदुस्तान का अलग प्रकार का भ्रष्टाचार” है और यदि इसकी निष्पक्ष जांच हुई तो यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर गूंज सकता है, क्योंकि इस खरीद में राष्ट्रीय कंपनियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है।
शैलेंद्र पांडे ने स्पष्ट कहा कि “अब लड़ाई आर-पार की होगी। जिन्होंने ब्लॉक को व्यापार का केंद्र बना लिया है, उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। चंदौली का नौजवान अब जाग चुका है — ब्लॉक को दुकान नहीं बनने देगा।”






