चहनियां। आजादी के इतने वर्ष बीतने के बाद भी राजस्व गांव इटवा के पट्टी में आज तक विद्युतीकरण नही हुआ । आज भी लोग लालटेन व मोमबत्ती के सहारे जीवन यापन करने को मजबूर है । मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद भी कोई सुनवायी नही हुयी । जिसे लेकर लोगों मे आक्रोश ब्याप्त है । राजस्व गांव इटवा के पट्टी में लगभग 150 की जनसंख्या में लोग निवास करते है । आजादी के इतने वर्ष बाद भी गांव में विद्युतीकरण कराने के जरूरत नही समझी गयी । लोग अंधेरे में जीवन यापन कर रहे है । जबकि प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर घर योजना, सौभाग्य योजना विशेष रूप से गरीबो को बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए 25 सितंबर 2017 से शुरू की गई थी जो 31 मार्च 2019 तक इस योजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था । जो कि यहां गांव में पूर्ण रूप से असफल होता नजर आ रहा है । इस समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता से कई बार मिले । यहां तक कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी लगभग सात -आठ बार शिकायत किया गया लेकिन अभी तक कार्यवाही नही हुई । यहां लोगो के लिए प्रधानमंत्री आवास मिला है जो बिजली व जल के कारण अधूरा पड़ा है । बिजलीं न मिलने के कारण यहां लोग शिक्षा, डिजिटल तकनीक आदि से वंचित है ।






