Home चंदौली/सदर बेटी के ईलाज के लिए करेंगे हर संभव मदद- आर के द्विवेदी

बेटी के ईलाज के लिए करेंगे हर संभव मदद- आर के द्विवेदी

चन्दौली। आजाद समानता अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जौनपुर के रहने वाली अंशिका बारह वर्ष जिसकी किडनी मे पस जम जाने,आंत मे गांठ और शरीर मे प्रोटीन की कमी,और टीवी पाजिटिव होने जैसे गंभीर बीमारी जिसके इलाज मे पैसे की अभाव की बात सुनकर मामले को सज्ञान मे लिया। और आजाद समानता अधिकार मंच से इलाज के लिए सहयोग राशि का आह्वान् करते हुए सभी पदाधिकारियों से सहयोग दिलवाने की बात कही। और शाम तक सभी पदाधिकारियो से यथा संभव सहयोग राशि अंशिका के पिता महावीर मिश्रा के खाते मे भेज कर यह आश्वाशन दिये की अगर जरूरत पड़े तो बताइयेगा। संगठन हर गरीब और असहाय व्यक्ति जो पैसे के अभाव् मे इलाज से वंचित है उनके इलाज के लिए संगठन के सहयोग से इलाज के लिए सहयोग करने को हमेशा तैयार रहेगा।अंशिका के पिता ने सहयोग राशि प्राप्त कर के आभार व्यक्त किये और संगठन के सभी पदाधिकारियों के सहयोग भावना की नम आँखों से प्रशंशा करते हुए कहे की अंशिका ठीक हो कर हॉस्पिटल से घर आजाये।
आप लोग ऐसे ईश्वर से पार्थना करे।आजाद सामन अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की हम संगठन के सहयोग से किसी असहाय का इलाज करवा सके,शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा दिलवा सके,ये संगठन के महत्व पूर्ण कार्य है।जिसके लिए संगठन हमेशा तैयार रहेगा।संगठन आप सभी के सहयोग से चल रहा है,और आगे जरूरत मंदो की सहयोग निरंतर सेवा भाव् से करता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here