Home चंदौली एसआईआर प्रक्रिया को समय पर पूर्ण कराने के लिए तेजी से चल...

एसआईआर प्रक्रिया को समय पर पूर्ण कराने के लिए तेजी से चल रहा पुनरीक्षण कार्य : अपर जिलाधिकारी

Chandauli anews: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान तेजी से संचालित किया जा रहा है। सुपरवाइजर एवं बीएलओ की टीम घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवा रही है ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से छूट न जाए। पुनरीक्षण कार्य की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारी लगातार फील्ड में जाकर निरीक्षण कर रहे हैं।

इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने लोको कॉलोनी मुगलसराय, प्राथमिक विद्यालय नियमताबाद, मानस नगर स्थित शिव मंदिर, ग्राम पंचायत मद्धुपुर तथा कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय चंदौली के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने पुनरीक्षण कार्य की प्रगति, फीडिंग प्रक्रिया तथा गणना प्रपत्र वितरण की जानकारी मौके पर मौजूद तहसीलदार, सुपरवाइजर और बीएलओ से प्राप्त की।

अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार एसआईआर कार्य पूरी निष्पक्षता एवं समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने मतदाताओं से भी अपील की कि वे गणना प्रपत्र पूरी तरह भरकर बीएलओ को अवश्य उपलब्ध कराएं।

उन्होंने बताया कि बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर सत्यापन कर गणना प्रपत्र भरवाया जा रहा है। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए और आगामी निर्वाचन में सभी को मतदान का अधिकार सुनिश्चित हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here