Home चंदौली सीएचसी निर्माण के लिए भाकपा माले ने दिया धरना

सीएचसी निर्माण के लिए भाकपा माले ने दिया धरना

चहनियां। स्थानीय पीएचसी को 50 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में चालू कराये जाने को लेकर योगी सरकार ज़बाब दो नारे के साथ भाकपा-माले और इंकलाबी नौजवान सभा और अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने चहनियां बाजार स्थित भगत सिंह चौक पर धरना दिया और सभा किया। सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले के ब्लाक सचिव श्रवण कुशवाहा ने कहा कि चहनियां कस्बा में 50 बेड का अस्पताल पिछले 17 वर्षों से शुरू नहीं हो पाया है। जबकि प्रदेश और केंद्र में डबल इंजन की सरकार चल रही है। सच तो यही है कि सरकार आम आदमी के बुनियादी सवाल स्वास्थ्य और शिक्षा को निजी हाथों में सौंप कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहती है। इसलिए आज हम लोगों सार्वजनिक क्षेत्रों के शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के सवाल को लेकर संघर्ष करना पड़ रहा है। लोकतांत्रिक तरीके से चलने वाले किसी भी आंदोलन को पुलिसिया धौंस धमकी से डराने की कोशिश चल रही है। जिसका नमूना स्थानीय बलुआ पुलिस ने पेश किया केंद्र सरकार मोदानी घोटाले पर चुप है। विपक्षी दल सदन में सवाल कर रहे हैं तो सीबीआई व इडी का डर दिखाकर जुबान को बंद करने की धमकी दी जा रही है। रामनवमी का उत्सव अब दंगा नवमी में बदल गया है। इंकलाबी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष कामरेड अनिल यादव ने कहा कि चहनिया अस्पताल को चालू करने के सवाल पर आने वाले समय में अनिश्चितकालीन धरना और अनशन शुरू किया जायेगा। शिक्षक देवप्रकाश कुश्वाहा ने कहा कि सरकार जनमुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए उल जुलुल सवालों में उलझाने की कोशिश कर रही है युवा नेता इंद्रजीत मौर्य ने कहा कि जन विरोधी और हिटलर शाही का पुरजोर विरोध किया जायेगा धरना और सभा में शिवबली सिंह अर्जुन राम हरीश यादव अजीत यादव धर्मेन्द्र कुमार मौर्य राजीव यादव आनंद मौर्य जगदीश सिंह यादव राजेश मौर्य उर्मिला देवी शैलजा देवी आदि लोग उपस्थित रहे सभा के अंत में राज्यपाल महोदया के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सकलडीहा को सौंपा गया धरना और सभा का संचालन श्रवण कुशवाहा और अध्यक्षता हरिशंकर विश्वकर्मा ने किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here