Home चकिया जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चकिया तहसील सभागार में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चकिया तहसील सभागार में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

 

80 शिकायतें प्राप्त 4 का मौके पर निस्तारण!जिलाधिकारी ने दिए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश

Chandauli News: आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से शनिवार को चकिया तहसील सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। जनसुनवाई के दौरान कुल 80 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 4 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वहीं 7 शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों की टीम भेजकर तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और अधिकारियों को समयबद्ध तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। ग्राम पंचायत शहाबगंज से संबंधित कमीशन की शिकायत पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की प्राथमिकता जनसमस्याओं का प्रभावी निस्तारण है। इसलिए सभी अधिकारी रुचि लेकर कार्य करें तथा गरीबों और पीड़ितों को प्राथमिकता के आधार पर न्याय दिलाएं। उन्होंने सरकारी योजनाओं के लाभ पात्रों तक पहुँचाने तथा विभिन्न विभागों में चल रहे निर्माण कार्यों की नियमित गुणवत्ता जांच करने के भी निर्देश दिए।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई. के. राय, उप जिलाधिकारी चकिया, पीडी डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थानाध्यक्ष, खंड विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here