Home अपराध अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Chandauli News:धानापुर पुलिस ने सोमवार को एक वांछित अभियुक्त को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन के निर्देशन में उपनिरीक्षक संजय ओझा व पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नगवां घाट स्थित अमादपुर काली मंदिर के पास से अभियुक्त को दबोच लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नीरज यादव पुत्र निर्गुण यादव, निवासी ग्राम बड़ी रमरजाय, थाना धानापुर, जनपद चंदौली (उम्र 21 वर्ष) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से 32 बोर की एक पिस्टल और 32 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 134/25 धारा 109/115(2)/351(3)/352 बीएनएस तथा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here