Home चंदौली बीएसए का औचक निरीक्षण: तीन शिक्षामित्रों के विरुद्ध स्पष्टीकरण जारी

बीएसए का औचक निरीक्षण: तीन शिक्षामित्रों के विरुद्ध स्पष्टीकरण जारी

मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर संतोष, स्कूलों में स्वच्छता व शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के निर्देश

Chandauli news: बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों में पारदर्शिता लाने तथा विद्यालय संचालन में सुधार हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने शनिवार को सदर विकासखंड के तीन प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक विद्यालय में सभी शिक्षक एवं शिक्षामित्र उपस्थित मिले, जबकि दो विद्यालयों में तीन शिक्षामित्र उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर कर अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने तीनों के विरुद्ध स्पष्टीकरण जारी किया है।

प्राथमिक विद्यालय जयरामपुर में सब उपस्थित
निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय जयरामपुर में शिक्षक एवं शिक्षामित्र पूर्ण उपस्थित मिले। बीएसए ने कक्षाओं में जाकर बच्चों से शैक्षिक प्रश्न पूछे तथा शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन के निर्देश दिए। साथ ही बन रहे मध्यान्ह भोजन का स्वाद एवं गुणवत्ता जांची, जो संतोषजनक पाई गई।

माधवपुर में शिक्षामित्र अनुपस्थित
प्राथमिक विद्यालय माधवपुर में शिक्षामित्र श्रीमती उषा देवी उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर कर अनुपस्थित पाई गईं। प्रभारी प्रधानाध्यापक के अनुसार वह अस्वस्थ होने के कारण दवा लेने गई थीं। शेष शिक्षक-शिक्षामित्र उपस्थित थे और मध्यान्ह भोजन बन रहा था।

सुल्तानपुर प्रथम में दो शिक्षामित्र गायब
प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर प्रथम में शिक्षामित्र संतोष कुमार सिंह व श्रीमती रीना देवी उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करने के बाद विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता जांची और बच्चों के साथ भोजन भी किया, जो मानक अनुसार पाया गया।

तीन दिवस में मांगा स्पष्टीकरण
बीएसए ने तीनों शिक्षामित्रों से तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही विद्यालय प्रबंध तंत्र एवं प्रधानाध्यापकों को साफ-सफाई, शैक्षिक गुणवत्ता सुधार और विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सख्त निर्देश दिए।

बीएसए सचिन कुमार ने कहा कि “विद्यालयों में अनुशासन, स्वच्छता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here