Chandauli News: किसानों को उन्नत खेती की तकनीक और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से 7 नवंबर 2025 को चंदौली जनपद में एक दिवसीय जनपदस्तरीय किसान मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला कृषि विज्ञान केंद्र, चंदौली के परिसर में सुबह 11 बजे से शुरू होगा।
उप निदेशक कृषि भीमसेन ने बताया कि किसान मेले का आयोजन कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम वर्ष 2025-26 के अंतर्गत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मेले का उद्देश्य किसानों को नई उन्नत किस्मों, आधुनिक कृषि पद्धतियों, तकनीकी जानकारी और लाभकारी सरकारी योजनाओं से अवगत कराना है, जिससे उनकी आय और उत्पादकता में वृद्धि हो सके।
मेले में कृषि विभाग, उद्यान, पशुपालन, रेशम विभाग, सहकारिता विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, बैंकर्स, एनजीओ, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक तथा जिले के प्रगतिशील किसान शामिल होंगे। विशेषज्ञ किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, नई किस्मों और उन्नत खेती के तरीकों के बारे में जानकारी देंगे, साथ ही किसान भी अपनी सफलता की कहानियाँ साझा करेंगे।
मेले में विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं द्वारा सूचना एवं जागरूकता के लिए स्टाल लगाए जाएंगे। PM-किसान सम्मान निधि से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु विशेष स्टाल की व्यवस्था होगी, जहाँ किसान पंजीकरण और शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
इसके साथ ही मेले में कृषि ऋण शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें नाबार्ड एवं लीड बैंक अधिकारी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में जानकारी देंगे तथा पात्र किसानों को मौके पर KCC जारी किया जाएगा।
कृषि विभाग का दावा है कि यह आयोजन जिले के किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा और आधुनिक कृषि तकनीक की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।






