Home चंदौली Chandauli News: फार्मर रजिस्ट्री कराए बिना नहीं मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि...

Chandauli News: फार्मर रजिस्ट्री कराए बिना नहीं मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ

उप निदेशक कृषि भीमसेन

Chandauli News: चंदौली के 1.18 लाख से अधिक किसान अभी भी रजिस्ट्री से वंचित
30 नवंबर तक कराना होगा पंजीकरण, अन्यथा रुक जाएगी अगली किस्त

Chandauli News:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए अब किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया गया है। उप कृषि निदेशक भीमसेन ने बताया कि चंदौली जनपद में 1 लाख 18 हजार से अधिक किसान अभी तक फार्मर रजिस्ट्री न कराने के कारण आगामी किस्त से वंचित हो सकते हैं। कृषि विभाग ने स्पष्ट किया है कि 30 नवंबर 2025 तक फार्मर रजिस्ट्री पूरी न होने पर पात्र किसानों की पीएम किसान की अगली किस्त रोक दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि कृषि विभाग, राजस्व विभाग एवं जन सेवा केंद्रों के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कराया जा रहा है। रजिस्ट्री के लिए खतौनी, आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर आवश्यक है। किसानों से अपील की गई है कि किसी भी अनधिकृत व्यक्ति के साथ अपना ओटीपी साझा न करें।

कृषि विभाग के अनुसार किसान स्वयं भी पोर्टल upfr.agristack.gov.in अथवा मोबाइल ऐप Farmer Registry UP के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्री कर सकते हैं। इसके अलावा निकटस्थ जन सुविधा केंद्र पर निर्धारित शुल्क के साथ भी पंजीकरण कराया जा सकता है।

तहसीलवार स्थिति
तहसील लक्ष्य पेंडिंग फार्मर रजिस्ट्री
चंदौली 56,124 23,618
चकिया 52,369 24,105
नौगढ़ 10,204 3,607
पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर 35,872 19,208
सकलडीहा 1,02,421 48,215
अधिकारियों ने किसानों से जल्द से जल्द रजिस्ट्री पूर्ण कराने की अपील की है, ताकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समेत कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से मिलता रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here