Chandauli News: देवघर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) द्वारा आयोजित जिला देवघर प्रीमियर लीग (JPL) 2025–26 के ‘बी डिविजन टूर्नामेंट’ के लिए टीमों की घोषणा कर दी गई है। इस टूर्नामेंट में चंदौली जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ी मनीष यादव का चयन JPL टीम 11 में किया गया है।इन्होंने जेपीएल टीम की ओर से पाँच मैच खेले, जिनमें से उनकी टीम ने तीन मैचों में जीत हासिल की। एक मैच में इन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 58 गेंदों में 72 रन बनाया और “मैन ऑफ द मैच”का खिताब हासिल किया। प्राप्त जानकारी के अनुसारमनीष यादव, पुत्र नरेंद्र यादव दाउतपुर चंदौली के निवासी हैं और उन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया है। मनीष ने बताया कि इस उपलब्धि में सबसे बड़ा योगदान उनके दादा सुरेंद्र यादव का है।पिता नरेंद्र यादव एवं माता ममता देवी के मार्गदर्शन की अहम भूमिका रही। इसके अलावा उनके मित्रों में कृष्णा यादव(गोलू) , पीयूष यादव, सौरभ यादव और राज यादव ने उनके संघर्ष से कामयाबी तक की इस यात्रा में हर कदम पर उनका साथ दिया है। उनकी आयु मात्र 16 वर्ष (जन्म तिथि 23 फरवरी 2009) है, लेकिन क्रिकेट के प्रति समर्पण और मेहनत ने उन्हें यह मुकाम दिलाया है।मिली जानकारी के अनुसार देवघर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने बताया कि इस लीग का उद्देश्य जिले एवं आसपास के क्षेत्रों के युवा खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है, जिससे वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा दिखा सकें।मनीष यादव का चयन होते ही उनके जजनपद चंदौली में खुशी की लहर दौड़ गई है। परिवार, मित्रों और कोचों ने उन्हें शुभकामनाएं दी । उनके परिवार एवं गाँव में उनका धूमधाम से स्वागत किया गया । उम्मीद जताई है कि मनीष आगामी मैचों में शानदार प्रदर्शन कर अपने जिले का नाम रोशन करेंगे।






