Home चंदौली Chandauli News: धानापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश रस्तोगी व महामंत्री धनंजय...

Chandauli News: धानापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश रस्तोगी व महामंत्री धनंजय रस्तोगी चुने गए

Chandauli News

Chandauli News: धानापुर व्यापार मंडल का चुनाव शनिवार को हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर और महामंत्री पद पर चुनाव करवाया गया। करीब दिन के ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक चुनाव प्रक्रिया चली और चुनाव की गणना साढे तीन बजे से शाम पांच बजे तक की गई जिसमें अध्यक्ष पद पर दिनेश रस्तोगी ने 461 वोट मिले और वही सत्य प्रकाश वर्मा को 344 वोट मिला जिसमें दिनेश रस्तोगी 461 वोट पाकर विजई घोषित हुए। करीब 117 वोट से दिनेश रस्तोगी ने जीत हासिल की और वही महामंत्री पद पर धनंजय रस्तोगी ने 420 मत पाकर विजेता बने जिसमें अशोक गुप्ता ने भी 386 मत पाया लेकिन धनंजय रस्तोगी की जीत हुई सभी लोग ने व्यापारी बंधुओ का स्वागत किया और जीत की बधाई एक दूसरे को देते हुए हर्षोल्लास के साथ जीत का जश्न मनाया गया।और जीते हुए प्रत्याशियों ने व्यापार मंडल के सभी व्यापारी बंधुओं का धन्यवाद दिया और शांति पूर्ण चुनाव संपन्न करने की बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here