Home चंदौली Chandauli News: एंटी करप्शन टीम के खिलाफ लेखपालों का धरना

Chandauli News: एंटी करप्शन टीम के खिलाफ लेखपालों का धरना

धरने पर बैठे लेखपाल

सकलडीहा।तहसील परिसर में शनिवार को लेखपाल धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।सम्पूर्ण समाधान दिवस के कार्य बहिष्कार कर धरना से फरियादियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।लेखपालों का कहना था कि एंटी करप्शन टीम लगातार लेखपालों को निशाना बनाकर गलत तरीके से जेल भेज रही है।ऐसे में काम करना मुश्किलों भरा हो गया है।इनलोगो ने इसपर रोक लगाने की मांग किया है।
लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष बिनय कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वाहन पर एंटी करप्शन टीम के खिलाफ धरना दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि लेखपालों का काम जमीन संबंधी होता है।ऐसे में अधिकतर मामले विरोध के ही आते है।कही सरकारी जमीन पर अतिक्रमण तो कही दो या इससे अधिक लोगों में भूमि विवाद ऐसे में लेखपाल जब काम करता है तो लाजिमी है गलत एक पक्ष नाराज होता।जो एंटी करप्शन के पास जाता है।और एंटी करप्शन टीम एक पक्ष के आधार बनाकर खुद प्री प्लान के तहत निर्दोष लेखपाल को गलत ढंग से फसा रही है।उन्होंने इसपर रोक लगाने की मांग किया।चेताया कि इसपर रोक नही लगी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।इस मौके पर जिलाध्यक्ष बिनय कुमार सिंह,बीरेंद्र कौशल,चंदन यादव,प्रेमानंद मौर्य,धर्मेंद्र मौर्य, शोभित गुप्ता, अरुण अवस्थी,सूर्य प्रकाश,सतीश चंद,दिवस प्रकाश,अम्बरीष सिंह,पूजा सिंह,रंजना सिंह,स्वेतिमा सहित बड़ी संख्या में लेखपाल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here