Chandauli News: धानापुर।मौसम में बढ़ते ठंड को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में बस स्टैंड के पास युवा समाजसेवी सुनील पांडे ने गरीब असहाय जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया। और कहा कि नर सेवा नारायण सेवा का भाव मानव में होना चाहिए।बढ़ती हुई ठंड से लड़ने के लिए कंबल सहायत करेगी जिसे ठंड से बचा जा सकेगा।वही कहा कि असहाय की सहायता प्रत्येक मनुष्य को करना चाहिए अपने छमता के अनुसार हर व्यक्तियों को सहायता करनी चाहिए समाज में बिना किसी भेदभाव के एक दूसरे के साथ कंधा से कंधा मिला कर कार्य करना चाहिए। सेवा मानवता की पहली सीढ़ी होती है और हमसे जितना प्रयास हो सके दिन-रात एक करके मैं गरीबों की सेवा करने के लिए तैयार हूं,असहायों के आशिर्वाद में बहुत ताकत होता है।मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने लगभग पांच सौ कंबल वितरित किए,कंबल वितरण कार्यक्रम में कमल कांत मिश्रा सुशील मिश्रा चिंटू पांडे मुन्ना पांडे राजेश मुकेश राम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।