चहनियां छेत्र सहित आसपास के गांवो में विगत तीन दिनों से पानी की सप्लाई ठप्प है । पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है । गर्मी की शुरुआत में ही पानी के लिए लोगो को दर दर भटकना पड़ रहा है । रामगढ़ जलनिगम टँकी से रामगढ़ , बारियां,बैराठ, रईया,दरियापुर,महराजगंज गांव में पानी की सप्लाई होती है । बिगत तीन दिनों से पानी की सप्लाई ठप्प है । पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है । लोग काम धन्धा छोड़कर हैण्डपम्पों पर लाइन लगाकर पानी भर रहे है । जब जब गर्मी आती है महीने में दो बार तीन या उससे अधिक दिनों के लिए पानी गायब हो जाती है । कभी मोटर जल जाता है तो कभी अन्य यांत्रिक खराबी आ जाती है । जिसे बनाने के लिए बाहर से विभागीय अधिकारी मिस्त्री भेजते है तो बनता है । क्षेत्रवासियों का कहना है कि जब जब गर्मी की शुरुआत होती है तो अप्रैल महीने में बिजली और पानी की समस्या शुरू हो जाती है । ऐसा हर बार गर्मी में होता है । अधिकारी आराम से बनवाते है । समस्या से जुड़े गांवो में जलनिगम के भरोसे ग्रामीणों को बहुत ज्यादा होती है । सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामवासियों को होती है । ग्रामीणों ने उच्चाधिकारीयों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की है ।