Home Uncategorized Chandauli News: ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का होगा आयोजन!पढ़िए किस ब्लाक में...

Chandauli News: ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का होगा आयोजन!पढ़िए किस ब्लाक में कब होगा प्रतियोगिता

फोटो साभार–गूगल

Chandauli News: जिला युवा कल्याण अधिकारी चंदौली धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि युवा कल्याण विभाग द्वारा खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन खिलाड़ियों में खेल के प्रति रुचि, जागरूकता, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं मानसिक विकास हेतु उत्तर
प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तत्वाधान में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जनपद चन्दौली के सौजन्य से वित्तीय वर्ष-दो हजार चौबीस पच्चीस में खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में आठ-खेल विधाओं-एथलेटिक्स, कबडडी, वालीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, भारोत्तोलन, जूडो एवं बैडमिन्टन में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग में बालक व बालिका श्रेणी में किया जायेगा।
विकास खण्ड स्तर पर विभिन्न वर्गों में आयोजित करायी जाने वाली खेलकूद प्रतियोगितायें निम्न प्रकार है

चकिया
18 व 19 दिसम्बर, आदित्य नारायण इण्टर कालेज, चकिया

नियामताबाद
19 व 20 दिसम्बर, इण्डियन इंस्टीट्यूट रेलवे ग्राउण्ड, पी०डी०डी०यू० नगर, चन्दौली।

शहाबगंज
21 व 22 दिसम्बर,
खेल मैदान अतायसगंज, शहाबगंज ।

सदर
23 व 24 दिसम्बर,
महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कालेज, चन्दौली।

बरहनी
26 व 27 दिसम्बर,
नेशनल इण्टर कालेज, सैयदराजा।

धानापुर
28 व 29 दिसम्बर,
शहीद हीरा सिंह राजकीय महाविद्यालय, धानापुर।

सकलडीहा
02 व 03 जनवरी,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय महेसुआ, नईबाजार, सकलडीहा।

खिलाड़ी सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में से केवल किसी एक वर्ग में ही प्रतिभाग कर सकते है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपना-अपना आधार कार्ड छायाप्रति लाना एवं उक्त विकास खण्ड का निवासी होना अनिवार्य है। खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

अतः विकास खण्ड-चकिया, नियामताबाद, शहाबगंज, सदर, बरहनी, धानापुर व सकलडीहा के इच्छुक खिलाड़ियों को सूचित किया जाता है कि अपने-अपने विकास खण्ड के क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारियों से सम्पर्क कर अपना पंजीकरण कराकर निर्धारित तिथि व स्थान पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here