Home चंदौली Chandauli News:भाजपा जनों ने आग लगी के पीड़ितों से मिल सहयोग का...

Chandauli News:भाजपा जनों ने आग लगी के पीड़ितों से मिल सहयोग का दिया आश्वासन

फोटो - नादी निधौरा के पुरवा में आगलगी पीड़ितों से मिल बात करते हुए भाजपा नेता जयश्याम त्रिपाठी व अन्य

फोटो – नादी निधौरा के पुरवा में आगलगी पीड़ितों से मिल बात करते हुए भाजपा नेता जयश्याम त्रिपाठी व अन्य

Chandauli News: चहनियां बलुआ थाना क्षेत्र के नादी निधौरा ग्राम पंचायत के पुरवा में बीते शुक्रवार की देर रात को आगलगी की घटना में 13 परिवार के रिहायशी मड़ई सहित काफ़ी सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया था। जिसकी सूचना पर भाजपा नेता जयश्याम त्रिपाठी के नेतृत्व में भाजपा जनों का एक प्रतिनिधि मण्डल पुरवा गाँव जाकर पीड़ित परिवार से मिल घटना की जानकारी लिया और केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय से वजरिये मोबाइल बात कराया।
गौरतलब है कि नादी के पुरवा गाँव में 11000 बोल्ट के हाई टेंशन तार से बास के रगड़ से निकली चिंगारी से फैली आग बिकराल रूप धारण कर लिया और उससे तीन गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट होने से पांच मोटर साइकिल, 11साइकिल, एक ठेला गाड़ी, एक जनरेटर सहित 13 रिहायशी मड़ई और उसमें रखा गृह उपयोगी सारे सामान कपड़े आदि जलकर राख़ हो गये। चारो तरफ चित्कार मच गया था। जिसकी जानकारी होने पर केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर भाजपा जनों का एक प्रतिनिधि मण्डल घटना स्थल पर पहुँचा और पीड़ितों की बात केंद्रीय मंत्री से कराकर शासन स्तर पर तत्कालिक सहयोग प्रदान कराया। भाजपा नेता डॉ जयश्याम त्रिपाठी ने कहा कि मंत्री जी इस घटना से काफ़ी दुखी है और उन्होंने डीएम से बात करके पीड़ितों को हर संभव मदद यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मंत्री जी स्वयं बहुत जल्द पुरवा पहुंचकर पीड़ितों से मिलेंगे। इस दौरान अभिमन्यु मिश्रा, संकठा राजभर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। वहीं जिला पंचायत सदस्य शायरा बानों भी मौके पर पहुंचकर लोगों का हाल जाना और सहयोग देने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here