Chandauli News: धानापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश ने 20 गांव को गोद लेने का फैसला लिया । 20 गांव को गोंद लेकर गरीब असहाय लोगों का मदद करेंगें दानापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष सतीश ने अपने निजी आवास पर जनता दरबार के नाम पर एक सार्वजनिक कार्यालय खोलने के लिए भुमि पूजन किया । व्यापार मंडल अध्यक्ष सतीश ने बताया कि अपने अति प्रिय शुभचिंतक के आशीर्वाद एवं सहयोग से क्षेत्र में समाज सेवा करने का अवसर मिला है । वह पहले भी कई बड़ी संस्थाओं में जिम्मेदार पद पर रहकर पद की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है । आपको बताते चलेगी व्यापार मंडल अध्यक्ष सतीश समाज सेवा में हमेशा कर दिए हैं लोगों की सेवा के प्रति सतीश से आका का सदैव तात्पर्य रहेगा इससे पहले भी सतीश सेठ आका ने एक समाजसेवी के रूप में गरीब असहाय लोगों की मदद किया करते हैं और साथ ही एक अच्छे व्यापारी परिवार में जन्म लिए हैं लेकिन वह जहां से उठे हैं यह अपने कर्मों की बदौलत बहुत ऊपर तक गए आज खबर पढ़कर पूरे क्षेत्र में बहुत काफी लोग प्रसन्न हुए और उनको बहुत-बहुत बधाइयां भी दिए उन्होंने और एक बात बताया कि धानापुर परिवर्तन में जितना उनको मेहनत करना होगा वह सदैव करेंगे और सदैव गरीबों की मदद के लिए उनका हाथ ऊपर उठाता रहेगा और जहां तक उनसे होगा गरीब परिवार असहाय व्यक्ति के लिए वह हमेशा उनकी मदद करते रहेंगे व धानापुर के लिए अपने टीम के साथ कुछ ना कुछ हमेशा करते रहेंगें ।उन्होंने 20 गांव को गोद लेकर धानापुर में एक बहुत अच्छी मिसाल खड़ा कर दी है । जिसमें गांव के नाम इस प्रकार है धानापुर कस्बा दूसरा नरौली तीसरा महमदपुर चौथा पुरवा पांचवा बदौरा आमदपुर टिनमोकर मे सरयान सरकारी रामराजय विजुअल कुसमी रसूलपुरओदरा खड़नां सिहावल महारिया बभनियाव रायपुर आदि गांवों को गोद लिया है इस गांव के अंदर या इसके अलावा भी जो गरीब परिवार, असहाय व्यक्ति मिलेगा उसके लिए सदैव व्यापार मंडल अध्यक्ष और एक समाजसेवी सतीश सेठ हमेशा उनके प्रति सहयोग करने के लिए सबसे आगे रहेंगे और उनकी सहायता करेंगे ।