Home चंदौली Chandauli News: जनपद स्तरीय कार्यक्रम’’हमारा आंगन-हमारे बच्चे’’ का किया गया आयोजन

Chandauli News: जनपद स्तरीय कार्यक्रम’’हमारा आंगन-हमारे बच्चे’’ का किया गया आयोजन

Chandauli News

Chandauli News: जू0हा0स्कूल चन्दौली के प्रांगण में जनपद स्तरीय ’’हमारा आंगन-हमारे बच्चे’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्दौली द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रत्येक विकास खण्ड से उत्कृष्ट 01 नोडल शिक्षक संकुल, 01 नोडल शिक्षक, 02 निपुण बच्चे तथा उनके अभिभावक, 01 ऑगनबाड़ी सुपरवाईजर एवं 01 ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों अर्थात प्रत्येक विकास खण्ड कुल 08 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। माननीय विधायक पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर द्वारा जनपद के कुल 72 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विधायक जी द्वारा एक-एक बच्चों से फीडबैक लिया गया तथा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम ’’हमारा आंगन-हमारे बच्चे’’ की प्रशंसा की गयी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उक्त कार्यक्रम के लिए बधाई दी गयी।कार्यक्रम में आई0सी0डी0एस0 विभाग के समस्त सी0डी0पी0ओ0, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी अधिकारी, डायट मेन्टर्स, डीसी मनोज सिंह एवं समस्त एस0आर0जी0 व ए0आर0पी0 द्वारा प्रतिभाग किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here