Home अपराध Chandauli News: धान की भूसी के नीचे छुपाई गई 705 पेटी अवैध...

Chandauli News: धान की भूसी के नीचे छुपाई गई 705 पेटी अवैध शराब बरामद

बरामद शराब की पेटी

Chandauli News: प्रभारी निरीक्षक चंदौली पुलिस को मुखबिर द्वारा सुचना मिली कि एक ट्रक अवैध शराब लादकर हरियाणा से बिहार की तरफ जा रहा हैं । जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाली चन्दौली व स्वॉट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा बड़े साहब के ढाबे के पास जी.टी. रोड पर पहुंचकर घेराबन्दी करके आने-जाने वाले वाहनों का इंतजार करने लगे। थोड़ी देर बाद एक ट्रक की मदद से रास्ते को बन्द करके सामने से आ रहे संदिग्ध ट्रक को घेराबन्दी कर बड़े साहब के ढाबे के आगे सर्विस लेन पर समय करीब 04:30 बजे रोक लिया गया। ट्रक चालक से पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि इस ट्रक में खाद की बोरियां लदी है जिस की बिल्टी मेरे पास हैं। ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कराकर रस्सी व तिरपाल हटाकर देखा गया तो ट्रक में लदी बोरियों में धान की भूसी भरी हुई पायी गयी। भूसियों से भरी बोरियो को हटाकर देखा गया तो ट्रक में अंग्रेजी शराब की पेटियां लदी हुई मिली। ट्रक में कुल 705 पेटी शराब बरामद की गयी। ट्रक की तलाशी करने पर कुल 18756 शीशी मे 6281.64 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई । जिसकी अनुमानित कीमत 60 लाख है। बरामद ट्रक के आगे लगे नम्बर प्लेट पर CG07CA9851 अंकित पाया गया। पकड़े गये व्यक्ति की तलाशी के दौरान एक मोबाईल व 120 रुपये बरामद हुया । पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त रतनलाल ने बताया कि ट्रक के मालिक द्वारा यह शराब ट्रक में लोड कराया गया था और फर्जी बिल्टी बनाकर दिया गया था । यह शराब लादकर मैं हरियाणा से बिहार जा रहा था बिहार पहुंचने पर मालिक द्वारा किसी को भेजा जाता है। इस अवैध शराब की सकुशल डिलिवरी कराये जाने के एवज में मुझे वेतन के अलावा 30000 रुपया अलग से मिलता है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रतनलाल पुत्र गोमाराम निवासी लखवारा थाना चोहटन जिला बाडमेर राजस्थान 28 वर्ष के रूप में हुई । गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।

बरामद करने वाली पुलिस टीम के साथ


पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक चंदौली के द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 25-25 हजार रुपए कुल (50000 हजार रुपए)का इनाम की घोषणा की गई।
किशन कुमार श्रीवास्तव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here