Chandauli News: चकिया।जहां एक तरफ वर्तमान सरकार अपने कार्यकाल में अब तक के किये गये कार्यो की उपलब्धियां को गिनवाने में लगी है,तो वहीं दूसरी तरफ वर्तमान सरकार के जिम्मेदार बिना चढ़ावा लिए काम करने को तैयार नहीं हैं । पूरा मामला चकिया तहसील के पुरानाडीह ग्राम पंचायत का है जहां पर ग्रामीणों ने पत्रक के द्वारा उपजिलाधिकारी से लेखपाल द्वारा मांगे जा रहे सुविधा शुल्क के बारे में शिकायत की है । प्रधान व ग्राम वासियों ने लेखपाल पर आरोप लगाते हुए बताया कि लेखपाल अल्ताफ हुसैन बाबर अपने नाम के अनुरूप ही बर्बरता करते हुए ग्राम वासियों से सुविधा शुल्क की मांग करते हैं वहीं सुविधा शुल्क न मिलने पर ग्राम वासियों व वनवासियों को आय,जाति पर रिपोर्ट न लगाकर बार-बार दौड़ाते हैं । यहां तक की सामान्य वरासत दर्ज करने में भी सुविधा शुल्क न मिलने पर कोई कारण दिखाकर असहमति व्यक्त करते हैं । हद तो तब हो गई जब महिला आवेदकों को बार-बार बुलाकर अश्लील वार्तालाप करते हैं । साथ ही नाजायज वसूली के इमेज में कब्जा करने की सलाह देकर गांव में एक दूसरे को लड़ाने का प्रयास करते हैं । ग्रामीणों ने पत्रक के माध्यम से वर्तमान लेखपाल अल्ताफ हुसैन बाबर को तुरंत स्थानांतरित कर कार्य के संचालन हेतु लेखपाल होरीलाल पासवान को कार्यभार दिए जाने की बात कही है ।किशन श्रीवास्तव