Home चंदौली Chandauli News: पति को बचाने के लिए भालू से भिड़ी महिला!हो गई...

Chandauli News: पति को बचाने के लिए भालू से भिड़ी महिला!हो गई मौत गोलाबाद गांव का मामला

फोटो साभार – सोशल मिडिया

Chandauli News: जनपद के नौगढ़ थाना अंतर्गत गोलाबाद गांव के समीप जंगल में भालू के हमले से एकमहिला की दर्दनाक मौत हो गई है! प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम इलिया थाना के खरौजा निवासी देवमती 55 वर्ष अपने पति डोमेन पासवान के साथ पशुओं को छोड़ने जंगल में गई थी।तभी भालू ने पीछे से उसके पति पर हमला बोल दिया लेकिन इसी बीच सामने महिला कटारी लेकर भालू से भिड़ गई जिसमें भालू ने महिला के ऊपर हमला कर दिया जिस कारण महिला की मौत हो गई! कानूनी प्रक्रिया के तहत शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी लाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here