Chandauli news !बरहनी गाँव, चंदौली: उपेन्द्र नाथ तिवारी की बेटी, कृति त्रिपाठी ने हाल ही में पीसीएस परीक्षा में सफलता हासिल कर उत्तर प्रदेश में 17वां स्थान हासिल की उन्होंने हाल ही में पीसीएस डिप्टी जेलर के पद की भर्ती में सफलता प्राप्त जनपद का नाम रौशन किया।

आवास में हुआ शानदार स्वागत: गोधना रुद्रा गार्डेन सिटी आवास में उनके गृह जनपद के आगमन पर एक शानदार स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे हिमांशु तिवारी, प्रधान रवि तिवारी,शुभम तिवारी,शिवम तिवारी,बिल्लो पाठक आदि युवाओं ने अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह दे कर जनपद आगमन पर स्वागत किया।और अन्य स्थानीय सामाजिक लोगो ने उन्हें बधाई दी और इस महत्वपूर्ण क्षण में उनके साथ खड़े होकर उनकी कड़ी मेहनत की प्रशंसा की।वही हिमांशु तिवारी ने इस खुशी के मौके पर कृति त्रिपाठी को बहुत बहुत बधाई देते हुए कहे की चंदौली क्षेत्र के नए उज्जवल चेहरे कृति त्रिपाठी की महत्वपूर्ण सफलता की एक झलक है।और उनकी आगे की योजनाओं की विचार को बढ़ावा देगी है।साथ ही साथ बेटियो को पढ़ा लिखा कर उनको सामाजिक,प्रशासनिक,आदि क्षेत्रों बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरणा के रूप में कृति त्रिपाठी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।






