Chandauli news: रविवार की रात से रुक रुक कर हो रहे बारिश से मार्ग पर पानी भरने के साथ ही कीचड़ हो गया है । चाहे वह चहनियां से सकलडीहा तक हो या फिर चहनियां से पीडियूनगर तक । सड़को में गढ्ढो पर पानी भर गया है । लोगो का पैदल चलना तक दुश्वार हो गया है। रविवार की रात से ही रुक रुक कर हो रही बारिश से हर मार्गो पर पानी भरने के साथ ही कीचड़ हो गया है । बरसात के पानी से मुख्य मार्गो सहित गांवो के मार्गो पर भी पानी भर गया है । तीरगांवा से होते हुए चहनियां से चन्दौली तक व चहनियां से पीडियूनगर तक मुख्य मार्गो पर गढ्ढो में पानी भर गया है । यही हाल गांवो में मार्गो का है । लोगो का पैदल चलना दुश्वार हो गया है । सबसे बुरी स्थिति चहनियां से पीडियूनगर मार्ग की है । जो बड़े बड़े गढ्ढो में पानी भरने से लोग गिरकर घायल हो रहे है । जबकि केंद्रीय मंत्री ने पहली बार ही चुनाव जीतने पर मार्ग को दुरुस्त कराने का घोषणा किया था । मार्ग पर जगह जगह पानी भरने से कहां सड़क है और कहां गढ्ढा है पता ही नही चलता है । नौकरी करने वाले या ब्यापार करने वाले जो प्रतिदिन आ जा रहे है सर्वाइकल के मरीज हो रहे है । यह कितनी बड़ी बिडंबना है कि विगत 10 वर्ष से खराब पड़े सड़क की दशा कोई सुधारने वाला नही है । राहगीरों का कहना है कि केवल चुनाव के समय ही घोषणाओं की झड़ी लग जाती है । बाद में जनता सरकार को कोसते हुए नजर आते है । प्रदेश सरकार द्वारा कस्बा व गांवो में गढ्ढामुक्त योजना केवल हवाहवाई साबित हो रही है ।