Home खेल मां भगवन्ती देवी स्मरणीय अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

मां भगवन्ती देवी स्मरणीय अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

खेलकूद न केवल युवाओं का मनोरंजन करते है बल्कि स्वास्थय के साथ कैरियर भी सवांरते है–डा आशुतोष कैलाशी

चहनियां। चहनियां स्थित खण्डवारी देवी इंटर कालेज के खेल मैदान पर मां भगवन्ती देवी स्मरणीय अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता “क्रिकेट का महाकुंभ” का शुभारंभ मंगलवार को हुआ । मुख्य अतिथि वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक प्रबंधक डॉ0 राजेन्द्र प्रताप सिंह ने मां भगवन्ती देवी के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।मुख्य अतिथि ने पिच पर फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया । ततपश्चात दोनो टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । पहले बाल पर बल्ला घुमाकर खेल प्रारम्भ कराया । उद्घाटन मैच सैयदराजा व अमरीपुर के बीच हुआ । मैच दस-दस ओवर का हुआ । पहले अमरीपुर ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया । रेफरी अजीत सिंह का निर्णय सर्वमान्य रहा । अमरीपुर ने 4 ओवर में 9 विकेट से जीता ।सैयदराजा 78 रन बनाया । मैन आफ मैच सूरज को मिला।इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ0 राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रगतिशील और आधुनिक बनने के दौड़ में आज के युवा अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे है । खेल का महत्व जैसे हम भूलते जा रहे है । आज के बच्चे मोबाइल, लैपटॉप और बीडीयो गेम्स के चक्कर मे खेल के महत्व को भूल रहे है । खेल चाहे जो भी हो आने वाले बच्चो को पढ़ाई के साथ रुचि लेकर खेलना चाहिए । हारने वाले खिलाड़ी जितने वाले से महज दो कदम पीछे रहता है । इससे हताश न होकर और अच्छा खेलने का प्रयास करे । फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को पुरस्कृत किया जायेगा । विशिष्ट अतिथि निदेशक डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि जीवन मे खेलकूद का उतना ही महत्व है जितना पढ़ाई का । खेलकूद न केवल युवाओं का मनोरंजन करते है बल्कि स्वास्थय के साथ कैरियर भी सवांरते है । इस दौरान डॉ0 अजय सिंह, अरबिंद यादव, योगेंद्र मिश्रा, बृजेश यादव, अनुज सिंह, रवि राय, राजकुमार सिंह, राकेश जायसवाल, महीप मिश्रा, अंकित दुबे आदि उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here