Home चंदौली हजारो श्रद्धालुओ ने एकादशी पर गंगा में लगायी आस्था की डुबकी

हजारो श्रद्धालुओ ने एकादशी पर गंगा में लगायी आस्था की डुबकी

चहनियां।बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर को हजारो की संख्या में शृद्धालुओ ने तुलसी विवाह , एकादशी के अवसर पर आस्था की डुबकी लगायी । महिलाओं ने मूली व बैगन का दान किया । भीड़ को देखते हुए बलुआ इंस्पेक्टर बिनोद मिश्रा मय फोर्स घाट पर मौजूद रहे । गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल अपने गंगा सेवको के साथ लोगो की सहायता करते रहे । लोगो के घरों में तुलसी विवाह का भी आयोजन हुआ ।
कार्तिक मास की एकादशी पर तुलसी विवाह किया जाता है । इस एकादशी को देवउठनी एकादशी व भीमसेनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है । हिन्दू धर्म मे तुलसी विवाह का बहुत अधिक महत्व होता है । इस दिन बिष्णु स्वरूप शालिग्राम की शादी तुलसी से करायी जाती है । इस दिन गंगा में स्नान दान करने व तुलसी और शालिग्राम की पूजन अर्चन करने वैवाहिक जीवन मे खुशियां आती है । कार्तिक मास में गंगा में स्नान दान को बेहद खास महत्व दिया गया है । माना जाता है कि इस मास में तुलसी को जल देने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा होती है । इन्ही परम्पराओ का निर्वहन करते हुए गुरुवार को बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर हजारो शृद्धालुओ ने आस्था की डुबकी लगायी । स्नान का सिलसिला भोर से ही शुरू हो गया । महिलाओं ने गंगा में स्नान के पश्चात मूली व बैगन गंगा में दान किया । वही घाट पर बने अस्थायी भीमसेन की पूजन अर्चन किया । भीड़ को देखते हुए सभी छोटे बड़े वाहनों को बलुआ पुलिस ने बाल्मीकि इंटर कालेज के फील्ड में पार्किंग करा दिया । बलुआ बाजार से लेकर घाट तक भारी मात्रा में फोर्स तैनात रही । बलुआ इंस्पेक्टर बिनोद मिश्रा घाट पर तैनात रहे । वही गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल भी दर्जनों की संख्या में अपने गंगा भक्तों के साथ लोगो की मदद करते रहे । बाजारों में गन्ना व फल की लोगो ने खरीदारी किया । लोगो के घरों में तुलसी विवाह का आयोजन सजाकर धूमधाम से किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here