Home चंदौली नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ सूर्य उपासना का पर्व डाला छठ

नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ सूर्य उपासना का पर्व डाला छठ

सकलडीहा।क्षेत्र में डाला छठ को लेकर लोगो मे काफी श्रद्धा व उत्साह देखा जा रहा है।शुक्रवार को महिलाओ ने नहाय-खाय के साथ सूर्य उपासना के इस पर्व की शुरुआत की।इससे पूर्व घरों की साफ-सफाई सहित प्रसाद की लोगो ने जमकर खरीदारी की,शांति व सकुशल छठ को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा।एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ राजेश कुमार राय गंगा घाटों सहित तालाब व सरोवर का निरीक्षण कर साफ-सफाई व बैरिकेटिंग को लेकर दिशा निर्देश देते देखे गए।आपको बता दे कि लोक आस्था व सूर्य उपासना के इस पर्व पर व्रती महिलाएं चार दिन तक विभिन्न मान्यताओं के अनुसार पूजा-अर्चना करती है।जिसकी शुरुआत शक्रवार से हुई।नहाय-खाय के साथ व्रती महिलाओ ने पूजा शुरू की।शनिवार को खीर और पूड़ी ग्रहण करेगी और 36 घण्टे का उपवास रखेगी।इसमें रविवार को अस्तलाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देगी।तो दूसरे दिन सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देते हुए इसका समापन होगा।इस दौरान घर से लेकर घाटों तक भक्तिमय माहौल रहेगा।मुकेश दूबे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here