Home Uncategorized रोगों से बचाव के लिए हुआ टीकाकरण

रोगों से बचाव के लिए हुआ टीकाकरण

चहनियां। स्कूल आधारित टीका अभियान डिप्थीरिया के खतरों से बचाव के लिए आरबी इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल बलुआ में संस्था के प्रबंधक बंशनरायण निषाद के आग्रह पर चहनियॉ स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर डीपीटी और टीडी डिप्थीरिया व टीटनस का एएनएम रेखा की देख रेख में 48 बच्चों को लगाया गया। सरकार की योजना के अनुरूप “बीमारी पर वार टीका असरदार” के स्लोगन पर चहनियॉ स्वास्थ्य टीम सक्रियता दिखाते हुए स्कूल में कैम्प लगाकर टीकाकरण को सफल बना रहे है । स्वास्थ्य कैम्प की सफलता पर प्रशासक सुधीन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि डिप्थीरिया के खतरों से बचाव के लिए सरकार के दिशा निर्देश पर टीकाकरण कराया गया बच्चों के गार्जियन व अभिभावकों के सहमति से अधिकांश बच्चों का टीकाकरण कराया गया।टीकाकरण के दौरान मुख्य रूप से प्रशासक सुधीन्द्र कुमार पांडेय, प्रदीप यादव, संजय निषाद, सियाराम प्रजापति, पुनीत चौधरी, शमीम अदमद, प्रियाली त्रिपाठी, जान्हवी तिवारी, आयुषि मिश्रा, सुशीला गुप्ता, स्वामीनाथ पाण्डेय, रामअलम यादव, सरोजा यादव, सुमन देवी, शिल्पी पाल, कोमल यादव आदि शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here