Home चंदौली रामलीला में अवैध असलहा लेकर घूम रहे युवक को किया गिरफ्तार

रामलीला में अवैध असलहा लेकर घूम रहे युवक को किया गिरफ्तार

चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के अगस्तीपुर में आयोजित रामलीला के दौरान गुरुवार की रात को अवैध असलहा व कारतूस के साथ घूम रहे तारगांव अजगरा निवासी युवक रोशन सोनकर पुत्र पप्पू सोनकर को चौकी प्रभारी मारूफपुर अभिषेक शुक्ल मय हमराह गिरफ्तार कर लिया। जिससे आयोजकों सहित उपस्थित लोगों ने राहत की सांस लिया।
रात्रि गस्त के दौरान चौकी प्रभारी मारूफपुर अभिषेक शुक्ला को मुखबिर से सूचना मिली कि अगस्तीपुर रामलीला में एक युवक अवैध असलहे के साथ घूम रहा है। सूचना पाकर तत्काल मय हमराह मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने रामलीला के पीछे घूम रहे उक्त युवक को मुखबिर के इशारे पर दौड़ा कर पकड़ लिया और उसके पास से 12 बोर का नाजायज तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार युवक रोशन सोनकर के विरुद्ध 3/25 आर्म्स एक्ट के विरुद्ध मुक़दमा पंजीकृत कराते हुए पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गयी। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक बलुआ विनोद मिश्र ने कहा कि अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण कसने के लिए बलुआ पुलिस पूरी तरह तैयार है। कही किसी को इस तरह के लोग संज्ञान में हो तो बलुआ पुलिस को तुरंत सूचना दे। दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी और सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here