चहनियां। टांडाकला स्थित प्राचीन माँ काली मंदिर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले नव दिवसीय हरिकीर्तन व श्रृंगारोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत बीते सोमवार से हो गयी है। जिसमें प्रतिदिन सैकड़ो लोग मंदिर पहुंचकर माँ के सामने हाजिरी लगाते हुए माथा टेक रहे है।
ग्राम प्रधान अमरेश मौर्य व प्रतिनिधि अमित सिंह सोनू के नेतृत्व में विगत कई वर्षों से शारदीय नवरात्रि के दौरान गाँव में स्थित माँ काली के दरबार में नौ दिवसीय हरिकीर्तन व श्रृंगारोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी बीते रविवार को आयोजक व मुड़ियार निवासी समाजसेवी शक्तिभुवन सिंह ने माँ काली का विधिवत पूजन करके कलश स्थापित करते हुए उक्त नव दिवसीय कार्यक्रम का शुरुआत कराया। जो अनवरत चल रहा है। कार्यक्रम के तीसरे दिन मंगलवार को सैकड़ो लोग मंदिर पहुंचकर माँ के दरबार में हाजिरी लगाते हुए मत्था टेका।