Home चंदौली चार दिन से खेत मे गिरा है बिजलीं का खम्भा, विभाग मौन

चार दिन से खेत मे गिरा है बिजलीं का खम्भा, विभाग मौन

चहनियां। कैलावर स्थित पुलिस चौकी के पीछे किसानों के खेत में बलुआ पम्प कैनाल के लिए गयी तार व खम्भे गिरा हुआ है । बिजलीं विभाग को सूचना देने के बाद भी मौन साधे हुए है । बलुआ पम्प कैनाल को बिजलीं न मिलने से कैनाल से जुड़ी किसानों के खेतों को पानी नही मिल पा रहा है । जिसे लेकर किसानों में आक्रोश ब्याप्त है । भुपौली पम्प कैनाल से पर्सनल तार व खम्भा की बिजलीं सप्लाई बलुआ पम्प कैनाल से गयी है । जिससे दर्जनों गांवों के किसानों की खेती होती है । भुपौली पम्प कैनाल से जुड़ी खम्भा व तार विगत चार दिनों से कैलावर पुलिस चौकी के पास पीछे किसानों के धान के खेत मे आठ खम्भा व तार गिरा हुआ है । जिसे विभाग के लोग दुरुस्त करने की जरूरत नही समझ रहे है । चार दिनों से बलुआ पम्प कैनाल की बिजलीं सप्लाई ठप्प है । इन दिनों धान की फसल के लिए खेतो में पानी की आवश्यकता है । क्षेत्र के किसानों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से तार व खम्भा को दुरुस्त नही कराया जा रहा है । चार दिनों से खेतो मे खम्भा व तार गिरा हुआ है । बिजलीं विभाग को सूचना देने के बाद भी विभागीय अधिकारी मौन साधे हुए है । जो बारिश हो रही है उससे धान को फायदा हुआ है पर पानी की जरूरत नही पूरा हो रही है । ज्यादातर खेत रेड़ा पर है । जो पानी को सोख ले रहा है । जो बारिश भी हो रही है तेज हवा के साथ आगे बढ़ जा रही है । ग्रामीणों ने उच्चाधिकारीयों का ध्यान आकर्षित कराते हुए तार व खम्भे को दुरुस्त करने की मांग की है । इस संदर्भ में सिचाई विभाग के जेई सुशांत श्रीवास्तव का कहना है कि हमने बिजलीं विभाग को मामले से अवगत करा दिया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here