Home चंदौली गंगा में डूबे दवा व्यवसायी का तीसरे दिन भी नहीं चला पता

गंगा में डूबे दवा व्यवसायी का तीसरे दिन भी नहीं चला पता

चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ निवासी दवा व्यवसायी 34 वर्षीय आलोक रंजन सिंह का गंगा में डूबने के बाद तीसरे दिन बाद भी पता नही चल पाया । परिजन व ग्रामीण दो नावों से चोचकपुर घाट से गाजीपुर के जमनिया घाट परिजन गोताखोरों को लेकर तलाश रहे है । तीसरे दिन एनडीआरएफ की टीम भी पहुच गयी है । लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले सारनाथ सिंह के पुत्र आलोक रंजन सिंह दवा व्यवसायी था । रविवार को वह सैदपुर तीरगांवा पुल से गंगा में छलांग लगा लिया था । ग्रामीणों की सूचना पर पहुँचे मारूफपुर चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला पहुचकर युवक के तलाश में गोताखोर को लगा दिया । परिजन देर शाम तक तलाश में लगे रहे । दूसरे दिन सोमवार को भी शव का पता नही लग पाया । परिजन दो नाव से अलग अलग दोनो तरफ सैदपुर घाट से नगवा, अमादपुर, चोचकपुर सहित गंगा किनारे करीब दर्जनों गांव में घाट किनारे रुककर पूछताछ करते रहे । किन्तु पता नही चल पाया । तीसरे दिन मंगलवार को भी शव का पता नही चल पाया । परिजन चोचक पुर घाट से गाजीपुर के जमनिया घाट तक गंगा किनारे रुक रुककर गांवो में पूछताछ कर रहे है । परेशान परिजनों का रोकर बुरा हाल है । तीसरे दिन एनडीआरएफ की टीम भी पहुँचकर दवा व्यवसायी के तलाश में लग गयी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here