Home चंदौली स्वावलंबी भारत अभियान में मनरेगा भी , मनोज कुमार सिंह का साथ-सहकार...

स्वावलंबी भारत अभियान में मनरेगा भी , मनोज कुमार सिंह का साथ-सहकार देगें जनपदीय अधिकारी

गोरक्ष प्रांत में आपेक्षित सहयोग हेतु संयुक्त सचिव ने प्रेषित किया परिपत्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी की महत्वाकांक्षी योजना स्वावलंबी भारत, की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी सदस्य मनोज कुमार सिंह को विगत दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी व मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्रा के दिशा निर्देश पर उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम्य विकास के निदेशक मिथिलेश तिवारी ने गोरक्ष प्रांत के समस्त पुलिस अधीक्षकों व जिलाअधिकारियों को बैठक कर आपेक्षित सहयोग व दिशा निर्देश देने का पत्र प्रेषित किया था । शुरूआत 12 सितम्बर 2023 को परमपूज्य महंत अवैधनाथ की जयंति के दिन बलिया जनपद के बैरिया क्षेत्र से होना है। अब इस अभियान में मनरेगा को भी शामिल किये जाने से संयुक्त आयुक्त मनरेगा ग्राम विकास (उ.प्र.) अनिल कुमार पांडेय ने गोरखपुर, कुशीनगर,देवरिया,महाराजगंज,आजमगढ़,बलिया,मऊ,लखनऊ,प्रयागराज एवं वाराणसी में मनरेगा को गति देने जिलाअधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों को परिपत्र भेजकर आपेक्षित सहयोग देने का पत्र प्रेषित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि इस योजना में विशेष अधिकारियों को नामित किया गया है जो स्वाभिमान भारत अभियान योजना को जन-जन तक पहुंचानें में आवश्यक दिशा निर्देश देगें। प्रत्येक विकासखंडो में स्वरोजगार के क्रेंद्र खोले जायेगें जिसके जरिये नौजवानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और कुशलता व क्षमता के आधार पर प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।मुकेश दुबे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here