Home चंदौली अशोक इंटर कालेज बबुरी में फिस उसीली का मामला फिर सामने आया

अशोक इंटर कालेज बबुरी में फिस उसीली का मामला फिर सामने आया

चन्दौली।अशोक इंटर कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति ने बहुत पहले पीटीए एवं अन्य फीस के नाम पर अवैध वसूली के विरुद्ध जिला विद्यालय निरीक्षक चंदौली को शिकायती पत्र दिया था। जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर तीन सदस्य टीम आज अशोक इंटर कॉलेज बबुरी में अवैध फीस वसूली के बारे में जांच पड़ताल की। टीम के सदस्य प्रत्येक कक्षा में जाकर छात्रों से अवैध फीस के बारे में बातचीत किए। छात्रों ने टीम के सदस्यों को बताया हम लोगों से 1300 से लेकर 1400 रुपए फीस ली जाती है और रसीद केवल 800 और ₹900 की दी जाती है इसके बारे में जब पूछा जाता है तो प्रधानाचार्य की तरफ से यह कहा जाता है यह कहा जाता है इस ₹500 पर प्रबंधक का अधिकार है। समिति ने प्रत्येक छात्र का नाम और हस्ताक्षर लिया।
जांच कमेटी जितने समय विद्यालय रही उतने समय प्रबंधक अशोक सिंह कॉलेज में उपस्थित रहे और जांच कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयत्न करते रहे
जनहित इंडिया न्यूज़ चन्दौली ने भी छात्रों से बातचीत की और छात्रों ने उन्हें बताया पीटीए के नाम पर ₹500 की वसूली के बारे में और उसकी रसीद न दिए जाने के बारे में हम लोगों ने कमेटी के सदस्यों को विस्तार से बताया है ।
संघर्ष समिति के सदस्य श्री विमल कुमार सिंह ने कहा है जो छात्रों ने बयान दिया है अगर समिति के सदस्यों ने उसके अनुरूप रिपोर्ट दिया तो प्रबंधक का भ्रष्टाचार एक बार पुनः सामने आएगा कुछ छात्रों ने बताया कि हम लोगों ने गुप्त रूप से समिति के सदस्यों से बातचीत का पुरा अपने वीडियो में रिकॉर्ड भी कर लिया है। संजीव पाठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here