शिक्षकों के साथ रैली निकालते नवनिहाल
चंदौली। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अंतर्गत गुरुवार को जिले के तमाम विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने शिक्षकों के निर्देशन में तिरंगा रैली निकाली। इस दौरान राष्ट्रभक्ति के तराने से माहौल गूंज उठा।कंपोजीट स्कूल (प्राथमिक- माध्यमिक विद्यालय) बथवार के अध्यापक उमेश कुमार सिंह, अजय कुमार, दीप्ति कुमारी, साधना भारती, पूजा पांडेय संध्या पाठक बेबी कुमारी सहित नौनिहाल बच्चो व गाँव के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।बाथावर सड़क से गाँव के भीतरी सड़क के बीच प्रभात-फेरी निकालकर लोगों को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के बारे में बताकर राष्ट्रप्रेम की भावना से प्रेरित किया। प्रभातफेरी और तिरंगा यात्रा निकाली गयी।