चंदौली।चकिया कोतवाली के अंतर्गत कर्मनाशा नदी से अवैध बालू खनन का कार्य बदस्तूर जारी है । जहां एक तरफ जंगल विभाग व खनन विभाग दावा करता है कि जनपद में किसी भी प्रकार के अवैध खनन का कार्य नहीं हो रहा है वहीं अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टर का पकड़ा जाना स्वतः ही प्रशासनिक अमला के कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है । आपको बता दें कि पूरे जनपद में सरकार के द्वारा खनन के लिए किसी भी प्रकार का लीज नहीं दिया गया है । खनन को लेकर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है लेकिन प्रशासन के सुस्ती के कारण अवैध खनन का धंधा जोरो से फल फूल रहा है । अवैध खनन के विषय में उप जिलाधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि दूरभाष से हमें सूचना मिली की लतीफ शाह जंगल के किनारे खनन किया जा रहा है । जो कि अवैध है । सूचना मिलते ही मौका-ए-वारदात पर मैंने अपनी टीम भेजी । मौके से ड्राइवर फरार हो गया । बालू लदा ट्रैक्टर मिला । जिसे चकिया थाना के अंतर्गत रामपुर चौकी को सुपुर्द कर दिया गया ।किशन श्रीवास्तव