बलुआ में नहर टूटने से जलमग्न खेत
चहनियां। क्षेत्र के बलुआ गांव में नहर टूटने से दर्जनों किसानों का खेत जलमग्न हो गया । यही नही आगे पानी नही जाने से सैकड़ो किसानों को खेत मे भी पानी मिलेगा । इन दिनों धान की खेती के लिए किसान परेशान है । मंगलवार को बलुआ पम्प कैनाल से जुड़ी बलुआ में मेन नहर कई गांवो में सिचाई के लिए गया है । जैसे ही नहर को चालू किया गया उसके कुछ देर बाद नहर बलुआ में टूट गयी । जिससे करीब 80 बीघा खेत भानु सिंह, छकड यादव, आशु सिंह, सुशील सिंह, प्यारे यादव, राम प्रसाद सिंह,बृजलाल सिंह, राम प्रवेश सिंह, बृजभूषण सिंह, मोनू तिवारी, रामेश्वर तिवारी, बेचन यादव, सचिन यादव, गरीब यादव आदि किसानों का खेत जलमग्न हो गया । इसमे कई किसानो का करीब 20 बीघा खेत रोप भी गया था । खेत जलमग्न होने से रोपा गया धान तो नुकसान हुआ ही जो बचे है वो भी रोपाई नही कर पायेंगे । इस नहर से जुड़ी महुअर के अलावा मटियरा, मोलनापुर, विशेश्वरपुर, हरधन जुड़ा, नारे पर आदि गांवो को पानी भी नही पहुँच पायेगा । किसानों ने जल्द नहर को दुरुस्त कराने की मांग की है। इस सम्बन्ध में एक्सचीयन ने बताया की नहर टूटने की सूचना पर जेइ के नेतृत्व में मरम्मत कार्य के लिए टीम भेज दिया गया है। जल्द ही मरम्मत कार्य पूर्ण करके जल आपूर्ति बहाल कर दिया जायेगा।