Home चंदौली वृहद स्तर पर किया गया वृक्षारोपण

वृहद स्तर पर किया गया वृक्षारोपण

वाराणसी जिला ग्रामीण विकास संस्थान में प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया वही संस्थान के अधिकारियों ने वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए वृक्षारोपण करने की अपील की जानकारी के अनुसार रविवार को जिला ग्रामीण विकास संस्थान परमानंदपुर वाराणसी में वृक्षारोपण के अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षु द्वारा वृक्षारोपण कर धरती को हरा भरा रखने का संकल्प लिया गया संस्थान प्रशिक्षक सतीश पाण्डेय ने कहा कि पौधे हमारे जीवन की रक्षा करते हैं आज के आधुनिक प्रवेश में मनुष्य जहां पेड़ पौधों को काटकर वातावरण को असंतुलित करने पर लगा हुआ है वहीं दूसरी तरफ हरे भरे पौधे ऑक्सीजन देकर हमारे जीवन की रक्षा करते हैं हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाकर वातावरण को संतुलित रखने में मदद करना चाहिए वही प्रशिक्षक आजाद हुसैन ने कहा कि पेड़ पौधे हमें सिर्फ जीवन ही नहीं देते बल्कि जीवन जीने में सहायक भी होते हैं हम उन के माध्यम से तरह-तरह के फल फूल औषधि प्राप्त करते हैं जिसका प्रयोग हम बीमार होने पर करते हैं वही संस्थान प्रशिक्षक सतीश तिवारी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ लगाना चाहिए क्योंकि वातावरण को संतुलित रखने एवं मौसम के संतुलन बनाए रखने में पेड़ पौधे सहायक होते हैं पेड़ पौधों के कारण वर्षा एवं विभिन्न प्राकृतिक इकाइयां संतुलित रहती हैं इस मौके पर प्रशिक्षु श्रवण कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, मोहसिन, कर्णिका, रोशन, सविता, वंदना, रिशु, जयशंकर, आशीष, शैलेंद्र, जुनेद, शशिभूषण, धनंजय सिंह, अरविंद कुमार, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अशोक यादव, आशा देवी, प्रमोद यादव, जावेद, ज्ञान प्रकाश, योगेंद्र, स्वदेश, उधम, सतीश, विनय, धर्मेंद्र, रेखा, अजय कुमार, हैदर अली, रामअवध, गुरु सेवक, रामनरेश, स्नेह लता, अमित, सुभाष यादव, कैलाश, विजय, प्रदीप, राकेश, सविता, राजेश, किरण, विजयलक्ष्मी, मनीषा साहू, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here