जटाधारी महाविद्यालय मारूफपुर में प्रबंधक डॉ एसपी सिंह सहित अन्य लोग पौध रोपण करते हुए
चहनियां। मारूफपुर स्थित जटाधारी महाविद्यालय में प्रबंधक डॉ शिव प्रकाश सिंह के नेतृत्व में रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।मौके पर महाविद्यालय परिसर में आम, पीपल, अमरूद आदि 700 पौधे लगाए गए। विद्यालय के शिक्षक, छात्र व छात्राओं ने पौधरोपण कर उसके संरक्षण का संकल्प लिया। प्राचार्य ड़ा0 अनिल सिंह सिंह ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए उतना ही मूल्यवान है।जितना कि हमें एक सांस लेने के लिए दूसरी सांस छोड़नी पड़ती है। वृक्ष हमें शुद्ध पानी जीवन देने व ऑक्सीजन देने का काम करते हैं। हम सबको मिलकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर प्रदूषण को भगाने व पर्यावरण को बढ़ाने का काम करने की जरूरत है । पौधरोपण के लिए सबको जागरूक कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का जरूरत है।इस मौके पर दुर्गेश पाण्डेय, त्रिभुवन मौर्या, एस एन सिंह, कमलेश यादव, अरुण यादव, रामदेव प्रजापति, राकेश त्रिपाठी, रविकांत यादव, रविंद्र कुमार, अरविन्द यादव, हीरा यादव, सियाराम यादव आदि रहे।