धानापुर। स्थानीय थाना पर थानाध्यक्ष के रूप में पोस्टिंग पाने वाले नवागत एस एच ओ प्रशान्त कुमार सिंह का स्वागत आदर्श मां गायत्री बाल विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल शेरपुर मारूफपुर के प्रधानाध्यापक दुर्गेश पांडेय व नदेसर प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार यादव द्वारा माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट करते हुए मिठाई खिलाकर बुधवार को किया गया।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही नाबालिग लड़की भगाने के मामले में एफ आई आर दर्ज ना करने की शिकायत प्रकाश में आने पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा धानापुर व धीना के एस एच ओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था और अलीनगर थाने के जफरपुरवा चौकी प्रभारी प्रशान्त सिंह को धानापुर एस एच ओ के रूप में नियुक्त करने का आदेश दिया था। जो न्यूज चैनलों में सबसे अधिक चलने वाली खबर बन गई थी। प्रशान्त कुमार सिंह को एस एच ओ पद पर पहली बार नियुक्ति मिली है। इससे पहले ये बलुआ थाना के मोहरगंज, मारूफपुर और चकिया थाना के शिकारगंज, मुगलसराय के कुड़ा बाजार, अलीनगर के जफरपुरवा चौकियों पर बतौर चौकी प्रभारी सेवाएं दे चुके है। मंगलवार को कार्य भार ग्रहण कर नई पारी की शुरुआत करने वाले धानापुर के नवागत एस एच ओ प्रशान्त कुमार सिंह को बधाई देने और स्वागत करने का अनवरत क्रम जारी है। उनको जानने और चाहने वाले बजरिए मोबाइल या पहुंचकर उनको नई पारी के लिए शुभकामना संदेश दे रहे है। इसी क्रम में आदर्श मां गायत्री बाल विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल शेरपुर मारूफपुर के प्रधानाध्यापक दुर्गेश पांडेय के नेतृत्व में पहुंचकर नदेसर प्रधान प्रतिनिधि सुनील यादव, युवा समाजसेवी बीनीत गुप्ता, बुल्लू यादव, सोनू यादव आदि ने माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट करते हुए मिठाई खिलाकर स्वागत किया।इस दौरान एस एच ओ प्रशान्त सिंह ने कहा कि लोगों द्वारा मिल रहे स्नेह को और गाढा बनाने व अपने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हर सम्भव प्रयास करूंगा। ताकि क्षेत्र में अमन चैन शान्ति कायम रहे व लोगों को सुलभ न्याय मिल सके।