चहनियां। भाजपा नीत केन्द्र व प्रदेश की सरकार जहां एक तरफ गढ्ढा मुक्त सड़क का दावा कर रही है। लेकिन अधिकारियों की उदासीनता और लापरवाही शासन की मंशा व दावे को बाट लगा रही है। मारूफपुर गांव के सामने तिरगांवा सैदपुर से चन्दौली वाया चहनियां सकलडीहा मुख्य सड़क पर बने हुए गढ्ढे उसमें बह रहे नाबदान के पानी से आजिज ग्रामीणों व राहगीरों ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया।तिरगांवा सैदपुर से चन्दौली मुख्य सड़क की दशा किसी से छिपी नही है। जगह जगह टुटी सड़के, बिखरी गिट्टी, सड़कों पर बने बेतरीब अनगिनत गढ्ढे इसकी पहचान बन चुकी है। लेकिन बीच बीच में सुबे के मुखिया आदित्यनाथ योगी द्वारा गढ्ढा मुक्त सड़क के फरमान के बाद दो तीन ट्राली गिट्टी बिखेर कर लोक निर्माण विभाग अपनी पीठ अपने ही थपथपा लेता है। लेकिन सच्चाई राहगीरों और ग्रामीणों की जुबान पर बनी हुई है जो सरकार, सांसद और विधायक को कोसते नही अघा रहे है। इन सब के बीच जगह जगह मुख्य सड़क पर बह रहा नाबदान का पानी राहगीरों को पवित्र कर रहे हैं। मारूफपुर गांव के सामने बने बेतरीब गढ्ढे और उसमें बह रहा नाबदान का पानी जिसमें आये दिन लोग गिरकर चोटहिल हो रहे है और कपड़े खराब हो रहे है से आजिज आकर ग्रामीणों व राहगीरों ने जोरदार प्रदर्शन कर जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए पानी निकासी व गढ्ढा भरवाने की मांग किया है। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से नागेन्द्र मिश्र, नीरज मिश्र, अरूण मिश्र, वकील राम शर्मा, रविशंकर मिश्र, राजाराम, राधेश्याम, लक्ष्मण चौरसिया, भैयालाल, रामबली यादव सहित अन्य कई लोग रहे। यादव पत्रकार