चहनियां। विकास खंड चहनियां ब्लॉक के सभागार में पंचायत सहायक की मीटिंग रखी गयी । जिसमे पंचायत 60 गांवो में रेट्रफीडिंग के बारे में बताया गया। सहायक विकास अधिकारी ( पंचायत ) कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि चहनिया ब्लॉक के 91 ग्राम सभाओं में शौचालय का रेट्रफीडिंग करना है। जिसमें लगभग 60 गाँव में रेट्रफीडिंग हो चुकी है । यह रेट्रफीडिंग पंचायत सहायक को घर-घर जाकर मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रिय जियो टैग व पोस्ट जियो टैग किया जाना है । उन्होंने बताया जियो टैग के दौरान छत, दरवाजा, फर्श, सीट, चैंबर, कनेक्टिंग पाइप होना जरूरी है । ग्राम पंचायत अधिकारी आनंद यादव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु प्रोत्साहन धन राशि 12000 प्रति शौचालय निर्धारित है और हर ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालय सुबह और शाम में खुलना चाहिए। उन्होंने बताया कि गंगा के किनारे पंचायत सहायक लोगों ओ0डी0एफ0 प्लस खाद गड्ढा, सोख्ता गड्ढा, साफ सफाई जाँच करने की बहुत ही आवश्यक है। ताकि ग्राम वासियों को आने वाले भविष्य में कोई परेशानी न हो। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी जागृति यादव, विद्या देवी, आनंद यादव, मनोज कुमार, खंड प्रेरक जय प्रकाश, आपरेटर विजय यादव, पंचायत सहायक राजकुमार यादव, शुभम यादव, प्रशांत कुमार, नवीन गुप्ता, रोहित गुप्ता, सौरभ कुमार, सीमा कुमारी, प्रियंका, प्रतिमा, नेहा, छाया आदि लोग मौजूद रहे।