चंदौली- युवाओं को स्वास्थ और् खेल् के प्रति जागरूक करने और युवाओ को खेल् के लिय प्रोत्साहित करने के साथ निशुल्क फिटनेस ट्रेनिंग दे रहे अरविन्द एस पाठक जिनको जानने वाले उन्हे यूथ आइकान के रूप मे मानते है। स्टेट मे होने वाले आगामी पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियन शिप की तैयारी करवाते समय उनसे विशेष बात चित पर उन्होंने कहा की युवाओ का अगर शरीर स्वस्थ रहता है तो वह स्वस्थ मानसिकता के साथ खेलकूद में हिस्सा लेकर जनपद प्रदेश और राष्ट्र का नाम रोशन करते हैं।उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में युवाओं की इम्युनिटी कमजोर होती जा रही है जहां हम लोग सुबह 4:00 से 5:00 बजे तक उठ कर व्यायाम का अभ्यास हुआ करने लगते थे ,लेकिन आज का ज्यादातर युवा सुबह 8:00 बजे उठता है जिससे उसके आत्मविश्वास में कमी और स्वास्थ्य में गिरावट होता जा रहा है जोकि बहुत बड़ा चिंता का विषय है सुबह उठने से व्यायाम योग आदि करने से खेल कूद करने से सुबह उठने से व्यायाम योगा आदि करने से खेलकूद करने से युवाओं का शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ
शरीर से स्वस्थ मानसिकता
और आत्म् विश्वास
को बढ़ाया जा सकता है। जिसे युवा अच्छी सोच के साथ एक अच्छी परीकल्पनाओं के साथ अपने जनपद
और राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे पाएंगे । शुरुआती समय से ही अरविंद एस पाठक
फिटनेस के प्रति जागरूक रहें और युवाओं को
स्वास्थ्य और खेल के प्रति जागरुक करते रहे
उन्होंने बताया कि युवाओं में शिक्षा और स्वास्थ्य का होना आवश्यक है। गाजीपुर जनपद के ताड़ीघाट गाँव से अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरा करने के बाद फिजिकल एजुकेशन से स्नातक, बीएससी(जंतु विज्ञान,वनस्पति विज्ञान,रसायन विज्ञान )से करने के बाद, एमएससी पर्यावरण विज्ञान से
पीजी कॉलेज गाजीपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किए। उस् के बाद मध्य प्रदेश से एम फिल- पर्यावरण विज्ञान में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी शिक्षा को पूर्ण किये। शुरुआती समय से ही शिक्षा के साथ स्वास्थ्य पर इनका विशेष ध्यान रहा फरवरी 2006 में मिस्टर गाजीपुर के खिताब से नवाजे गए।अप्रैल 2006 में 60 किलोग्राम भार वर्ग में 112 किलोग्राम बेंच प्रेस करके स्ट्रांगमैन ऑफ गाजीपुर का खिताब अपने नाम हासिल किये।
फरवरी 2007 में मेजर ध्यानचंद स्टेडियम सीतापुर में आयोजित सीनियर पावर लिफ्टिंग में 60 किलोग्राम भार वर्ग में 115 किलोग्राम का भार उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किए। मई 2007 में मिर्जापुर में आयोजित सीनियर उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किए, वही 2008 में बलिया में आयोजित सीनियर उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 60 किलो भार वर्ग में 126 किलो का बेंच-प्रेस करके “स्ट्रांग मैन ऑफ़ उत्तर प्रदेश” का खिताब अपने नाम किये। और एक “रिकॉर्ड” अपने नाम कायम करवा लिया! सन 2009 में हरियाणा में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग में 60 किलो भार वर्ग में “सिल्वर मेडल” प्राप्त कर अपने प्रदेश का नाम रोशन किए नवंबर 2009 में दिल्ली यूनिवर्सिटी में आयोजित “नॉर्थ इंडिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप” में सिल्वर मेडल प्राप्त किये । फरवरी 2010 में उत्तर प्रदेश के “बदायूं” में आयोजित सीनियर उत्तर प्रदेश बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में “गोल्ड मेडल” प्राप्त कर युवाओं के लिए “यूथ आइकॉन” बन गए। मूलतः चंदौली जनपद के बथावर ग्राम के रहने वाले अरविंद एस पाठक का शुरुआती जीवन गाजीपुर में पिताजी के साथ पिता जी की सेवा में बिता इनके पिता जी राज्य सरकार के गाजीपुर जनपद मे कर्मचारी रहे। वर्तमान में ओलंपिक संघ चंदौली के आयोजक सचिव और जिला वेट लिफ्टिंग संघ चंदौली के आयोजक सचिव के पद पर रह कर जनपद के युवाओं को निशुल्क फिजिकल प्रशिक्षण और खेल कूद के प्रति युवाओं को जागरुक करने का काम करते है।।