चहनियां। ग्राम सभा भगवानपुर में कृषि विभाग द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण हेतु अभियान चलाया जा रहा है । जिसमे रोगों से निजात व रोकथाम के बारे में जानकारी दी। कृषि विभाग के तकनीकी सहायक कमलेश प्रजापति ने बताया कि चूहा एवं छछूंदर से फैलने वाली बीमारी से हमलोगों को बचना चाहिए । घर मे चूहे हो तो जिंक फास्फाइड नामक दवा लाई या अन्य खाने वाली चीजों में मिलाकर रखे । बच्चो को इससे दूर रखे । डेंगु मच्छर की फैलाव से बुखार होने की आशंका होती यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न होती हो तो डॉक्टर के पास जरूर जाएं। खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धोये और बिना चिकित्सक की सलाह से अनावश्यक औषधियों का सेवन ना करें। घरों के आसपास के गड्ढों को मिट्टी से भर दे और इनमें जमा पानी में मच्छर पनपते हैं । घर कार्यस्थल के आसपास पानी जमा न होने दें । इस बीमारी से दूर रहने के लिए हमें अति आवश्यक है । वही कृषि विभाग द्वारा किसानों को सीजन से नियमानुसार संबंधित मूंग, गेहूं, चावल, मक्का, बाजरा तथा भिंडी, करेला, नेनुआ बोडो, लौकी व अन्य पैदावार के बारे में किसानों को जानकारी दी। उन्होंने बताया की यह अभियान हर ग्राम सभा में चलाया जा रहा है। इस मौके पर ग्राम प्रधान अवधेश कुमार, पूर्व प्रधान डोमन कुमार, रोजगार सेवक माधुरी देवी, विजय कुमार तथा विजय यादव, पवन शर्मा, अनिल कुमार, चिंता देवी, नीतू देवी, बतासी देवी, संतरा मंगू, चंद्रिका आदि लोग उपस्थित रहे।






