Home चंदौली शिकायतों को समय-सीमा के भीतर हो निस्तारित- जिलाधिकारी..

शिकायतों को समय-सीमा के भीतर हो निस्तारित- जिलाधिकारी..

शनिवार को थाना सकलडीहा में समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें मौजूद जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में थाना सकलडीहा में फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को सुना गया कुल 9 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से एक का निस्तारण मौके पर कर दिया गया तथा एक प्रार्थना पत्र पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य स्थल पर टीम गठित कर निस्तारण के लिए भेज दिया गया द्वय अधिकारियों द्वारा
निर्धारित समयावधि के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने तहसीदार एवं थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील एवं थाना से भूमि विवाद वाले शिकायतों को चिन्हित कर टीम गठित करते हुए प्राथमिकता पर ईमानदारी व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो। निस्तारण के उपरान्त शिकायत पंजिका पर आख्या अंकित की जाय। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लेखपालों को निर्देशित करते हुवे कहा सभी अपने अपने राजस्व गांवों में गलत गतिविधियों को भी देखते रहे अगर कुछ ऐसे मामले संज्ञान में आते है तो तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित करे साथ ही किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ उठाने हेतु जागृत करे। इस मौके पर सीओ राजेश कुमार तहसीलदार विकास धर दुबे, खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडे, प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्य, नई बाजार चौकी प्रभारी शिव मणि त्रिपाठी, कस्बा दरोगा राजकुमार, मोहन प्रसाद, महफूज अहमद, मनेश शंकर द्विवेदी, मीरा यादव सहित अन्य राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here