Home चंदौली बाह रे बिजली विभाग…

बाह रे बिजली विभाग…

चहनियां। विद्युत विभाग चहनियां अपने कार्य प्रणाली से आये दिन सुर्खियों में बना रहता है। कभी अवैध धन उगाही तो कभी बगैर विद्युत संयोजन के कनेक्शन देने के लिए तो कभी परमानेन्ट लाइन मैन की मौजूदगी में अप्रशिक्षित लाइन द्वारा लाइन ठीक कराना और दुर्घटना का शिकार हो जाने के लिए। अब एक वाकया समुदपुर मजिदहां का है। जहां एक नलकूप का 2017 में विद्युत विच्छेदन के बाद भी शुक्रवार को विद्युत कर्मियों द्वारा 136753 रूपये का बिल बकाया होने की बात कहकर कुर्की कराने की बात कही गयी।
समुदपुर निवासी रघुनाथ चौरसिया का एक बिजली कनेक्शन नलकूप का है । जिसे 2017 में ही बिल भुगतान के साथ बिजली कनेक्शन कटवा दिया गया था। शुक्रवार को रघुनाथ प्रसाद चौरसिया के घर लाइनमैन सतीश 136753 रूपये बकाया की नोटिस लेकर पहुंच गया और कहा कि आपलोग बिजली बिल नहीं जमा कर रहे है । जिससे घर पर मौजूद महिलाएँ चिंतित हो गयी और विद्युत विच्छेदन की बात बताई। जिसपर लाइनमैन सतीश ने कहा कि विद्युत बिल बाकी है और जल्द ही घर की कुर्की होगा। जिसके लिए दो दिन बाद आरसी लगेगा। इस सम्बन्ध में अवर अभियन्ता रीतेश निषाद ने कहा कि मामला संज्ञान में है। विद्युत विच्छेदन की रसीद उपभोक्ता से मंगायी गयी है। जिसके जांचोंपरान्त बकाया बिल को डिलीट कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विद्युत बिल जमा कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को दो बकायेदारों और दो बाईपास कनेक्शन के लिए एफआईआर दर्ज कराया गया है। विभाग में कई विसंगतियां है, जिनको दूर करने का प्रयास चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here