Chandauli News: अवैध शराब बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत धानापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लान्हे द्वारा अवैध शराब कारोबार पर रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के निर्देशन में धानापुर थाने की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक धानापुर त्रिवेणी लाल सेन के नेतृत्व में उप निरीक्षक संजय सिंह ओझा व उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दानापुर स्थित आरपी कान्वेंट स्कूल के सामने एक जनरल स्टोर की दुकान में अवैध देशी शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुकान संचालक से पूछताछ की।पूछताछ में दुकानदार ने अपना नाम राजेश मौर्य पुत्र स्वर्गीय सुखराम मौर्य, निवासी ग्राम धनपुरा, थाना धानापुर, जनपद चंदौली, उम्र लगभग 50 वर्ष बताया। पुलिस द्वारा उसके पास रखे बोरे की तलाशी लेने पर उसमें से ब्लू लाइन ब्रांड की 25 पाउच अवैध देशी शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि वह ठेके से देशी शराब खरीदकर अधिक दाम पर बेचता है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक संजय कुमार ओझा, चौकी प्रभारी नगवा, कांस्टेबल अभिषेक दुबे एवं इंद्रजीत यादव शामिल रहे।






